PALI SIROHI ONLINE
सांचौर। जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री ने बताया कि सांचौर जिले के सांचौर, चितलवाना, रानीवाड़ा, और बागोड़ा क्षेत्रों में 2,478 किसानों ने कृषि कनेक्शन के लिए राशि लगभग दो वर्ष पहले जमा करवा दी थी, लेकिन अभी तक उनके बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि जिले के सभी उपखंडों में लगभग 4,700 उपभोक्ताओं ने घरेलू कनेक्शन के लिए डिस्कॉम में राशि जमा करवाई थी, लेकिन इन उपभोक्ताओं को अब तक पोल, केबल और ट्रांसफार्मर जैसी सामग्री नहीं दी गई है। तीन साल पहले बीपीएल परिवारों के लिए खड़े किए गए पोल पर भी कनेक्शन नहीं जोड़े गए हैं।
पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि सांचौर विधानसभा क्षेत्र के बिजली कार्यालयों में कृषि कनेक्शन के लिए 100-100 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, जिन्हें विभाग में डेढ़ से दो महीने पहले जमा करवाया गया था। इसी तरह, घरेलू कनेक्शन के लिए भी तीनों खंडों में 150-150 जले हुए ट्रांसफार्मर जमा किए गए हैं, लेकिन अब तक इन्हें बदलकर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है।
उन्होंने कहा कि रबी की फसल के इस मौसम में समय पर सिंचाई न होने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों को तत्काल कृषि कनेक्शन उपलब्ध करवाना आवश्यक है।
इसके साथ ही, उन्होंने नर्मदा नहर में पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की। वर्तमान में नहर में केवल 1,400 क्यूसेक पानी चल रहा है, जबकि जरूरत 1,800-2,000 क्यूसेक की है।
पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को अल्टीमेटम दिया कि यदि इन समस्याओं का समाधान 25 नवंबर 2024 तक नहीं किया गया, तो वे किसानों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई किसान भी उपस्थित थे।