PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर के नेहड़ क्षेत्र में नर्मदा नहर की सुराचंद माइनर के टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान भंवरा राम मेघवाल, मलूखखान दल और राणेखान सिपाही भूख हड़ताल पर बैठे और नर्मदा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली का विरोध जताया।
धरना दे रहे किसानों के बताया कि रबी का सीजन शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक नहर के माइनरों के टेल तक पानी नहीं पहुंचा है। जिसके कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसल चौपट हो रही है। किसान भंवरा राम मेघवाल ने बताया कि इस रबी के सीजन में किसानों ने लाखों रुपए का कर्ज लेकर खेतों में फसलों की बुवाई की। अब सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि नहर की टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि लूणी नदी में ओवरफ्लो पानी छोड़ा जा रहा है।
नर्मदा विभाग सांचौर के एसई श्रीफल मीणा ने बताया कि सभी वितरिकाओं और माइनरों में पानी छोड़ा जा रहा है। जल्द ही सुराचंद माइनर में पानी टेल तक पहुंचाया जाएगा।
किसानों ने बताया कि नर्मदा नहर से जुड़े किसानों को पानी देने के लिए विभाग ने डिग्गी सिस्टम शुरू किया था, लेकिन इस माइनर पर डिग्गी सिस्टम को विभाग के अधिकारियों ने चौपट कर दिया है। किसानों ने आरोप लगाया कि किसानों ने डिग्गी का डिमांड भरने के बावजूद सिस्टम से किसानों को विभाग पानी नहीं दे पा रहा है। जिसके कारण किसानों को पानी लड़े डाल कर लेना पड़ता है।