PALI SIROHI ONLINE
सांचोर-कांग्रेस सेवादल की ओर से सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष महेंद्र माली के नेतृत्व में कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि नवगठित सांचौर जिले को किसी भी सूरत में समाप्त नहीं किया जाए।
जिलाध्यक्ष माली ने बताया कि राज्य में वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व की सरकार द्वारा जनहित में घोषित नए जिलों की समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी के संदर्भ में अफवाहें फैल रही हैं कि कुछ नए जिलों को निरस्त किया जा सकता है या उनके सीमाओं का पुनर्गठन किया जा सकता है। इसी बीच सांचौर जिले के अधिकारियों को भी धीरे-धीरे हटाया जा रहा है, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ज्ञापन में बताया कि सांचौर जिला मुख्यालय जालोर से 154 किलोमीटर दूर स्थित है, और नए जिले की जनसंख्या 8,45,430 है, जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्र, पांच पंचायत समितियां, 150 ग्राम पंचायतें, और 451 गांव शामिल हैं। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण, सांचौर जिले का गठन राज्य और जनता के हित में था। इसके अलावा सांचौर जिला नेशनल हाईवे-68 और भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जो इस जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
महेन्द्र माली ने चेतावनी दी कि यदि सांचौर जिले की सीमाओं में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है, तो वे संघर्ष समिति के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस सेवादल ने सांचौर जिले को बनाए रखने की पुरजोर मांग की है, और कहा है कि जिले के साथ कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सांचौर जिले के कई कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित थे, जिन्होंने सरकार से जिले को यथावत रखने की अपील की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष और पार्षद अमित खान, पार्षद लतीफ खान, नरेश मेहरा धमाणा, नाथाराम देवासी चोरा, हनीफ खान, प्रवीण वैष्णव, फूलाराम लुहार, जगदीश गवारिया, किशोर वैष्णव, रतनलाल माली अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, दिनेश बुनकर विरोल, आईदान देवासी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।