PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले के सरनाऊ पंचायत समिति में भाटीप ग्राम पंचायत के लोगों ने पीएम आवास योजना में चयनित 35 लाभार्थियों के नाम काटने का वीडीओ पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पिछले गुरुवार को हुई जनसुनवाई में एपीओ करने की मांग की थी। जिसके बाद सुनवाई में जिला कलेक्टर ने वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन करके एपीओ करने की मांग की।
भाटीप सरपंच हरदान राम डारा ने बताया कि पिछले गुरुवार की जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शक्ति सिंह को भाटीप के ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बयां की तो उन्होंने वीडीओ को एपीओ करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना सहित आम जनता अपने ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यों के समय पर नहीं होने के कारण परेशान है। इस लिए ग्राम पंचायत के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने रखी ये मुख्य मांगे
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का आयोजन किए बिना पीएम आवास के 35 नाम हटाए गए। जिसको वापस जोड़ना। ग्राम विकास अधिकारी को हटाना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत निर्मित कराए जाने वाले व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण की इकाई लागत 12000 का भुगतान करवाने, वंचित लाभार्थियों को लाभ दिलवाने, वीडीओ की वजह से ग्राम पंचायत के जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे है, उनको सुचारू रूप से शुरू करवाने की प्रमुख मांग है।