PALI SIROHI ONLINE
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की वार्षिक कार्यशाला सोजत में सम्पन्न श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला 4 से 6 जनवरी तक श्री एसएस पब्लिक स्कूल हरियामाली में संपन्न हुई। शनिवार को सर्वप्रथम श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तनसिंह जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना के साथ कार्यशाला की शुरुआत की गई।
कार्यशाला में चर्चाओं के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान फाउंडेशन के गत वर्षों के कार्यों की समीक्षा सहित आगामी 12 जनवरी से शुरू होने फाउंडेशन के नवीन वर्ष की कार्ययोजना बनाई गयी, जिसमें विभिन्न समाजोपयोगी विषयों को सम्मिलित किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों ने भी अपने अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लक्ष्य लिए।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा के संचालन में आयोजित इस कार्यशाला में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा एवं जयपुर आदि जिलों से कुल 65 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया।