PALI SIROHI ONLINE
“परीक्षा दे हसते हसते ” कार्यशाला आयोजित श्री सिद्धिविनायक सादड़ी-उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर सादड़ी मे स्वामी विवेकानंद युवा दिवस पर परीक्षा दे हसते हसते कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजयसिंह माली, संस्था निदेशक राकेश मालवीय व संस्था सचिव मनीष मालवीय ने भगवान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ! जिसमे मुख्य अथिति माली ने स्थानीय विद्यालय मे बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया व परीक्षा पर चर्चा की. इस दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओ का समाधान किया !
परीक्षा पर चर्चा के दौरान दसवी कक्षा की छात्रा शोभा ने कम समय मे रिवीजन के टिप्स पूछे वही निकिता ने हिंदी व सामाजिक मे प्रभावी लेखन के बारे मे पूछा. ए सी बी ओ माली ने बताया की जीवन मे सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता, सदैव प्रत्येक कार्य मे नियमितता व स्वाध्याय ही सफलता के श्रेष्ट सोपान हैं! उन्होंने बताया की बोर्ड विद्यार्थियों को अभी से नियमित दिनचर्या बनाकर अध्ययन करना चाहिए साथ ही परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने का सुझाव दिया
संस्था के राकेश मालवीय व मनीष मालवीय ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माली का साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया ! सम्पूर्ण कार्यक्रम मे प्रभावी मंच संचालन जया सोमपुरा ने किया ! उल्लेखनीय हैं की श्री सिद्धिविनायक उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर सादड़ी मे छात्रों के शैक्षिक व सहशेक्षणिक उन्नयन के लिए समय समय पर कार्यशाला आयोजित की जाती हैं !

