PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-गरबा नृत्य में प्रथम किंजल राव,द्वित्तीय मनीषा प्रजापत ,तृतीय भक्ति माली रही- प्रजापति
जगदीशसिंह गेहलोत
सादड़ी। शहीद भगत सिंह स्टडी पॉइंट सादड़ी में आज नवरात्रि उत्सव मनाया गया भगतसिंह स्टडी पॉइंट के संस्थापक प्रवीण प्रजापति ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों की आरती और गरबा नृत्य का कार्यक्रम हुआ आरती में नगर पालिका के पार्षद रमेश प्रजापत ने भी दिप जलाकर इसकी शुरुआत की
गरबा नृत्य में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी और मां भगवती को याद किया संस्थापक प्रवीण प्रजापति ने बताया कि नवरात्रि के महत्व को बताते हुए कहा कि नौ दिन मां भगवती की आराधना से शक्तियां प्राप्त होती है गरबा नृत्य में प्रथम किंजल राव,द्वित्तीय मनीषा प्रजापत , तृतीय भक्ति माली रही।