PALI SIROHI ONLINE
बाली। सादडी नगर पालिका ने प्रतिबंधित चाइनीस मांजे को लेकर जब्ती शुरू कर दी है टीम ने विभिन्न दुकानों पर आक्ष्मीक निरीक्षण कर प्रतिबंधित चाइनीज माजे की बिक्री नही करने की जानकारी भी दी। पालिका सफाई निरीक्षक राकेश माली व का. जमादार रोशन लाल की मय टीम जब्त किया
पालिका eo नीलकमल सिंह राणावत के निर्देश पर करवाई कि गई , व्यापारियों से चाइनीस मांजे का क्रय विक्रय ना करने की अपील की है टीम में विक्रम कंडारा, दीपक , अनिल शामिल रहे ।