PALI SIROHI ONLINE
पाली-सादड़ी प्रतापगढ़ बावरियों का झूपा रोडवेज बस हादसे में घायल हुए दूसरे युवक का भी उदयपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद शव के पोस्टमार्टम को लेकर दिनभर सादडी पुलिस थाना में समझाइश का दौर चलता रहा। देर शाम तक सुलह नहीं हो पाई। मृतक परिजन, ग्रामीणों की बाली एएसपी चैनसिंह महेचा, देसूरी तहसीलदार हरेन्द्रसिंह रावत सहित बाली, फालना, देसूरी थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता का रहा।
प्रतापगढ़ बावरियो का झूपा बस्ती निवासी प्रकाश व श्रवण बावरी अपनी मोटरसाइकिल में बटवल भरवाकर लौट रहे थे। तभी रोडवेज बस की टक्कर में प्रकाश व श्रवण बावरी गम्भीर घायल हो गए। घटना के दूसरे दिन प्रकाश बावरी की मौत हो गई। जिसका शव दूसरे दिन पहुंचा। इस दौरान प्रतापगढ़ झूपा में राजमार्ग जाम कर रोडवेज व पुलिस पर पथराव की घटना हुई। जिसमें सीआई चंपाराम, कांस्टेबल चूनाराम, गेनाराम, किशनसिंह चोटिल हो गए। इस मामले में प्रशासन व पुलिस से समझाइश हुई। उसके बाद पुलिस ने 34 नामजद लोग सहित 100-150 विरुद्ध राजकार्य बाधा, सरकारी सम्पति नुकशान, षड्यंत्र रचकर जानलेवा हमला सहित बीएनएस की 8 धारा में मामला दर्ज किया। दूसरे दिन शुक्रवार को घायल दूसरे युवक की उपचार के दौरान उदयपुर में मौत हो का गई। उसके बाद थाने में मृतक परिजन सहित प्रबुद्धजन गणेशराम बावरी, धन्नाराम, तुलसीराम सहित 20-25 ग्रामीणों व मृतक परिजन को थाने बुलाया। जिनसे समझाइश के प्रयास किए। ग्रामीण व मृतक परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।