PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत 10 संदिग्ध सहित दो बाल अपचारियों को डिटेन किया। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने लुभावनी स्कीम का लालच देकर फर्जी लिंक भेजे और लोगों को ठगा। लिंक क्लिक करने पर लोगों के व्हाट्सअप अकाउंट साइबर ठगों के मोबाइल में भी ओपन हो गए। अनजान फर्जी लिंक क्लिक कर किसी भी प्रकार की ओपीटी नहीं भरे। साइबर ठगी होने पर तत्काल संबधित पुलिस थाना और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नेशनल क्राइम रिपोटिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए।
लिंक जैसेगो शेयर, एनी डेक्स, टीम व्यूवर और अल्ट्रा व्यूवर आदि पर क्लिक ना करे। इस मामले में साइबर पुलिस ने सीमलवाड़ा निवासी हार्दिक पुत्र अजय रावल, कुंआ निवासी अंबालाल पुत्र मणीलाल डामोर, भचडिया निवासी सोहन पुत्र चंदुलाल डामोर, पीयूष पुत्र भरत डामोर, बाडामी निवासी हितेश पुत्र अशोक कुमार परमार, सेकारी निवासी राजेश पुत्र गणपत बंजारा, मेघरज खोखरीया निवासी बाबू पुत्र हीरा भाई परमार, वसई निवासी मनीष पुत्र मोहन भाई पुजारा, रोहणिया निवासी हाथी पुत्र जीवा भाई तथा भेमापुरा निवासी अरविंद पुत्र काना डोमार को गिरफ्तार किया।