PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-फालना सड़क मार्ग पर मुक्तिधाम के पास दो बाइक की टक्कर में एक महिला-युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सादड़ी सीएससी में पहुचाया जहा दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया।
सादड़ी पुलिस एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि एक बाइक सवार प्रतापगढ़ झुंपा बस्ती निवासी कैलाश 22 पुत्र वालाराम बावरी वही दूसरी बाइक चालक सतीश 40 पुत्र खेताराम बावरी,मंजू 35 पत्नी सतीश बावरी,अपनी 9 माह की बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे। इस दौरान मुक्तिधाम के पास दोनो बाइको में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे कैलाश बावरी व मंजू पत्नी सतीश को गम्भीर चोट लगी।

