PALI SIROHI ONLINE
रोहिड़ा थाना क्षेत्र में कीटनाशक दवाई पीने से युवती की बिगड़ी तबियत घटना नया वास भुला ग्राम में हुई। रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती के होश में आने के बाद उसके कीटनाशक दवा पीने के कारणों का पता लगाया जाएगा फिलहार युवती का उपचार सिरोही में जारी है।
रोहिडा थाना क्षेत्र के नयावास भूला निवासी देबू (19) पुत्री मोयला राम ने सोमवार देर शाम को अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवाई पी ली। हालत चिंताजनक होने पर उसे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहा उसका उपचार जारी है।