PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-पिण्डवाड़ा (सिरोही) के रोहिड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के पीपेला गांव में सरपंच पवन राठौड़ पर अतिक्रमण और अवैध खनन के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने गांव में लगभग 1.5 बीघा जमीन फैक्ट्री खोलने के लिए खरीदी थी, लेकिन वास्तव में करीब 6 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सरपंच पहाड़ों को तोड़ने के लिए ब्रेकर और जेसीबी मशीनों का उपयोग कर रहे हैं। इन मशीनों से निकाले गए पत्थरों को निजी वाहनों से परिवहन कर बेचा जा रहा है।
इससे पहले भी ग्रामीणों ने ‘बेढक’ के दौरान सरपंच से इस मामले पर जवाब मांगा था। वहीं, सरपंच पवन राठौड़ ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह गांव के कुछ लोगों द्वारा फैलाया गया भ्रम है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
यह मामला अब जिला प्रशासन के संज्ञान में आ गया है। सोमवार को पीपेला गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
