PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। सिरोही की रोहिड़ा थाना पुलिस ने वासा रोड पर बुधवार शाम 4 बजे नाकाबंदी के दौरान 10 किलो गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक पर गांजा लेकर जा रहे थे।
रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वासा रोड पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही एक बाइक को रुकवाकर तलाशी ली। पुलिस को एक बोरी में छिपाकर रखा हुआ 10 किलो गांजा मिला। पुलिस ने बाइक सवार अनिल कुमार पुत्र धीरज कुमार वाल्मीकि और बालाजी पुत्र नंदकिशोर से गांजा को लेकर परमिट के बारे में जानना चाहा, तो उनके पास किसी तरह का कोई जवाब नहीं था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बाइक और 10 किलो गांजा जब्त कर लिया। पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों को अलग-अलग रखने के साथ ही पूछताछ कर रही है।