PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला जिले के रोहट और रानी थाना क्षेत्र का है। चोर रोहट थाना क्षेत्र के एक गांव से मकान का ताला तोड़ गहने और रुपए चोरी कर ले गए। इसी तरह रानी में बाइक चुराकर फरार हो गए। दोनों ही मामलों में पीड़ित लोगों ने संबंधित थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के ढूढली गांव निवासी 28 साल के अशोक पुत्र मोहनलाल लौहार ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 4 नवम्बर की देर रात को उसके घर में चोरी हो गई। चोर घर में संदूक में रखे करीब 15 हजार, 500 ग्राम चांदी के गहने आदि चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
इसी तरह जिले के जेतपुर थाने में 35 साल के अरूण पुत्र वेलाराम पटेल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि अज्ञात चोर उसके घर में रात के समय घुसे और तोड़ तोड़कर घर में रखे रुपए और गहने चोरी कर ले गए।
इसी तरह जिले के रानी थाने में रानी निवासी मनोज पुत्र मांगीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह रानी के आदर्शन कॉलोनी में रहता है। 27 अक्टूबर को रानी के मैन बाजार में उसकी बाइक खड़ी थी। जिसे कोई चुराकर ले गया।