PALI SIROHI ONLINE
पाली। लोकपाल चेन सिंह पवार ने बताया कि ग्राम पंचायत चेण्डा पंचायत समिति रोहट के अधीन चल रही सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा के आयोजन में पर्यवेक्षण हेतु उपस्थित होने पर सरपंच एवं अन्य ग्रामवासी तथा सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों के साथ भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात ग्राम सभा प्रारंभ करवाई गई। बीआरपी श्री गणेश राम पटेल द्वारा सामाजिक अंकेक्षण के कार्य का ग्राम वासियों को विवरण प्रस्तुत किया उनके साथ तीन वीआरपी उपस्थित थे तथा पंचायत समिति रोहट के प्रतिनिधि के तौर पर दीपक शाह नरेगा लेखा सहायक भी उपस्थित थे ।
ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच भगाराम पटेल द्वारा की गई जिसके दौरान ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चारण उपलब्ध थे।
ग्राम पंचायत वायद के निरीक्षण के दौरान कोई भी कार्मिक उपलब्ध नहीं पाया गया ग्राम विकास अधिकारी से दूरभाष्य पर संपर्क करने पर बताया गया सामाजिक अंकेक्षण हेतु दिनांक 24 .12.2024 को एक सदस्य आने के कारण सामाजिक अंकेक्षण स्थगित किया गया था एक सदस्य जानबूझकर बैठा रहा जिसे यह अवगत करा दिया गया था कि तीन दिन तक उपस्थित नहीं होने के कारण सामाजिक अंकेक्षण का कोई औचित्य नहीं है ।
ग्राम पंचायत राणा में चल रहे दो नरेगा कार्य गवाई तालाब और मामा नाडी खुदाई कार्य का अवलोकन किया गया मेटो द्वारा मस्टरोल में किसी प्रकार की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। गवाई तालाब पर 27 श्रमिक बैठे हुए पाए गए जबकि मामा गाड़ी पर 83 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज थी तथा सारे श्रमिक बैठे हुए पाए गए। दोनों कार्य स्थल पर श्रमिकों को किसी प्रकार का टास्क नहीं दिया हुआ था वहां पर उपलब्ध वार्ड पंच के द्वारा बताया गया कि श्रमिकों द्वारा कार्य करने में सक्षम नहीं होने के कारण जेसीबी से कार्य करवा दिया जाता है उसके लिए पैसे संग्रहण करके ग्राम पंचायत को उपलब्ध करा देते हैं जिससे श्रमिकों को कनिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा नाप दर्शाकर श्रमदर निर्धारित कर भुगतान प्रस्तावित कर दिया जाता है ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि पूर्व में उनके द्वारा मेहनत करने के उपरांत भी तकनीकी कार्मिक द्वारा वास्तविक नाप के अनुसार कार्य का नाप नहीं किए जाने से मजदूरी कम भुगतान होती थी, इसलिए यह विकल्प चुना गया है।मेट चेनाराम द्वारा बताया गया कि श्रमिक काम ही नहीं करते हैं इसलिए उनकी मजदूरी कम आती है ।मेट द्वारा बताया गया कि कार्य झाड़ियां साफ करवा कर करवाया जाएगा चौकड़िया द्वारा टास्क इसलिए नहीं दिया गया कि नाडी में पानी भरा हुआ है ।गवाई तालाब की मेट मंजू से पूछताछ करने पर बताया कि पखवाड़ा प्रारंभ हुए दो दिन हुए हैं इसलिए झाड़ियां कटवा कर कार्य करवाया जाएगा अन्य मेट विद्या कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं पाई गई ।
इस प्रकार नरेगा कार्य स्थल पर आराम करने हेतु श्रमिक उपस्थित होकर अन्य स्रोत से कार्य करवा कर मजदूरी प्राप्त करने के प्रयास करते हुए नजर आए। ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ग्राम पंचायत में कोई कार्मिक भी उपस्थित नहीं था ।वार्ड पंच ने बताया की ग्रेवल रोड पर भी किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ और ना ही झाडी कटिंग की गई लेकिन श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कर नरेगा भुगतान का आहरण किया जा चुका है ,इसके संबंध में श्री मोहनलाल ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराने के उपरांत भी उन्होंने अनसुना करते हुए भ्रष्टाचार में प्रत्यक्षतः अपनी संलिप्तता दर्शायी। इस प्रकार ग्रेवल सड़क पर किए गए नरेगा भुगतान की गहन जांच अपेक्षित पाई गई।
चैन सिंह पवार लोकपाल पाली