PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बंद मकान का ताला तोड़ चोर सोने-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
रोहट पुलिस के अनुसार रोहट के रामपुरा रोड गणेश आश्रम के पास रहने वाले शंकरलाल पुत्र अचलाराम सुथार ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 28 दिसम्बर वह मकान में ताला लगाकर गांव गया हुआ था। इस दरम्यान पीछे चोरी हो गई। पड़ोसी से इसकी जानकारी मिलन पर वे घर पहुंचे। जांच की तो अलमारी में रखे 1 लाख 18 हजार रुपए, 10 ग्राम कान के झूमके, पैरो में पहनने के पायल 150 ग्राम, बच्चों की रुपयों से भरी गुल्ल्क चोर चुराकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल गए हुए थे और वे किसी काम से जालोर जिले गए हुए थे। पीछे यह चोरी की वारदात हो गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।