PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-शहर के करड़ा चार रस्ता पर एक बुजुर्ग से 1 लाख 69 हजार चोरी करने के प्रयास में गिरफ्तार चोर ने न केवल प्रदेश में बल्कि दूसरे राज्यों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।
एसआई घेवर राम ने बताया कि सोमवार को चांदना निवासी जेपाराम चौधरी अपनी पुत्रवधु के प्रसव होने पर शहर के निजी हॉस्पिटल में हुआ था। इस दौरान वह पैसे लेकर खाना लेने गया था तो होटल के बाहर ही एक आरोपी उसकी बाइक पर लगे थैले से रुपए लेकर भागने लगा।
इस बीच लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद इस आरोपी ऋषि सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अब तक करीब दस वारदातें कबूल की है। इनमें से ज्यादातर वारदातें बैंकों के बाहर की गई हैं।