PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा। रोडवेज की बसों में स्मार्ट कार्ड के जरिए सफर करने यात्रियों को अब घर बैठे कार्ड मिलेंगे। नया कार्ड बनवाने, डुप्लीकेट कार्ड बनावाने या रिन्यू कराने के लिए यात्रियों को अब बस स्टैंड तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। कार्ड बनवाने के इच्छुक लोग इसे स्वयं एप के जरिए या ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद निगम स्मार्ट कार्ड को यात्री के द्वारा दिए गए पते पर भिजवा देगी। निगम की ओर से यह आदेश इस महीने ही आगार प्रबंधकों को जारी किए गए हैं। इसके बाद प्रबंधन की ओर से प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिक अधिक लोग योजना से लाभांवित हो सके।
सभी प्रकार के कार्ड पर लागू होगा नियम
निगम की ओर से वर्तमान में 55 वर्गों में शामिल लोगों को विभिन्न कैटेगरी में बस यात्रा में छूट देने का प्रावधान है। यात्रा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को निगम से आरडीएफआई स्मार्ट कार्ड बनवाना पड़ता है। इन कार्ड को ही अब ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बनवाया जाएगा। इसके अलावा नियमित तौर पर रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों को भी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
कॉलेज वेबसाइट पर उपलब्ध होगा लिंक
निगम की ओर से कॉलेज विद्यार्थियों को रियायती दर पर यात्रा की छूट दी जाती है। इसमें विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हैं। निगम की ओर से कार्ड आवेदन प्रक्रिया में बदलाव करने के बाद आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान की ओर से भी निर्देशित किया गया है। प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे कॉलेज की वेबसाइट पर निगम की ओर से जारी किए गए लिंक को वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करें। ताकि विद्यार्थियों को आवेदन करने में समस्या न हो।
इन तीन कैटेगरी के यात्री अधिक
विद्यार्थी : सरकारी विद्यालयों/ महा
विद्यालयों के विद्यार्थियों को 75 किमी परिधि में 50 प्रतिशत रियायत पर यात्रा की सुविधा
बुजुर्ग : वरिष्ठ नागरिकों को निगम की सभी श्रेणियों के वाहनों में राजस्थान सीमा में 50 प्रतिशत की छूट
दिव्यांग : दिव्यांगजनों को साधारण/द्रुतगामी बसों में 100 प्रतिशत की छूट (जहां तक निगम की बसें संचालित हैं)