PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक स्टूडेंट को गुरुवार को डॉग ने काट लिया। जिसे परिजन उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां घायल स्टूडेंट का उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के पुलिस लाइन के पास शिव कॉलोनी में रहने वाला 16 साल का अर्पित सोनी पुत्र मगराज सोनी गुरुवार को स्कूल से घर ला रहा था। इस दौरान शिव कॉलोनी में एक डॉग ने पीछे से भागते हुए आकर उसके पैर पर काट लिया। डर के मारे अर्पित मौके से भागा और आस-पास के लोगों ने डॉग को भगाया। डॉक्टर्स की माने तो सर्दी के मौसम में रोजाना तीन-चार डॉग् बाइट के केस हॉस्पिटल पहुंच रहे है।