PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक का आयोजन मंगलवार को असाव में जिला सह मंत्री नरेन्द्र बंजारा की मौजूदगी में हुआ। बैठक में जिला सह मंत्री नरेन्द्र बंजारा ने विहिप बजरंग दल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और वर्तमान में हिन्दू समाज की स्थिति को देखते हुए संगठन के महत्व को बताया।
साथ ही साप्ताहिक मिलन एवं बलोपासना केंद्र में बढ़ोतरी करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज देश में हिंदू समाज पर बहुत आघात हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में संगठन का होना अति आवश्यक है। इस दौरान प्रखंड बलोपासना प्रमुख भावेश खंडेलवाल, पूर्व प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख दीपक देवासी ने भी संबोधित किया।
कार्यकारिणी का किया गठन
जिला सह मंत्री ने असाव गांव की कार्यकारिणी का विस्तार किया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष चुन्नीलाल माली, उपाध्यक्ष चौपाराम माली, मंत्री भरत माली, सह मंत्री रामाराम कोली, संयोजक भंवर माली, सहसंयोजक मदन कोली, साप्ताहिक मिलन प्रमुख भावेश माली, गौ रक्षा प्रमुख पुनमाराम प्रजापत, बलोपासना प्रमुख अर्जुन माली, विद्यार्थी प्रमुख पंकज प्रजापत, सह विद्यार्थी प्रमुख प्रवीण माली, सुरक्षा प्रमुख प्रभुराम माली और प्रचार प्रसार प्रमुख भंवर प्रजापत को नियुक्त किया ।