PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर के सोनेला स्थित माली समाज धर्मशाला में आठ गांव सुणतर पट्टी माली समाज की बैठक का आयोजन रविवार को हुआ। बैठक में दीपावली के पर्व पर स्नेहमिलन समारोह आयोजित करने और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाने को लेकर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे, जिसके बाद कबड्डी का टूर्नामेंट 1 नवंबर से आयोजित करने पर सहमति बनी। दोपहर 3 बजे शुभारम्भ होगा, जिसमें प्रथम 16 टीमों को एंट्री दी जाएगी। एक टीम में एक ही गांव के सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें सिरोही, जालौर और आठ गांव सुनतर पट्टी की टीम शामिल हो सकेगी।
बैठक में टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु भी निर्धारित की गई, जिसमें 16 साल से 30 साल तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा और अगले दिन ड्रॉ निकाला जाएगा। तैयारियों को लेकर आगामी बैठक 17 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस दौरान रमेश सोलंकी, भंवर परमार, गुलाब चंद, प्रवीण सोलंकी, महेंद्र माली सोनेला, प्रवीण परमार, महेंद्र पी. माली, मुकेश सोलंकी, मंछाराम, अशोक, भरत, हितेश, कृष्ण कुमार, दशरथ कुमार सहित समाज बंधु मौजूद रहे ।