PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर के सोरड़ा गांव में बुधवार को बंद पड़ी राजीव गांधी पाठशाला के कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मंडार पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना अधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि सोरडा में बंद पड़ी राजीव गांधी पाठशाला के कमरे में युवक का शव मिला है। सूचना पर हेड कांस्टेबल भवानी सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। कुछ दिन पुराना शव होने से उसकी दुर्गंध चारों तरफ फैल गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने कमरा खोलकर देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस द्वारा शिनाख्तगी के प्रयास किए गए, जिस पर मृतक की पहचान कृष्ण सुथार निवासी रोडा गांव जिला सांचौर के रूप में हुई है। मौके पर एसपी अनिल कुमार और वृत्त अधिकारी रूप सिंह इंदा भी पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।