PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-कांडला हाईवे पर ड़बानी के पास प्लास्टिक रोल से भरे एक ट्रक का टायर फटने से उसमें आग लग गई। जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना शुक्रवार सुबह 5.30 बजे की है।
थानाधिकारी हिंगलाज दान चारण ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांधीधाम से हरियाणा और हिमाचल में सामान सप्लाई करने जा रहे एक ट्रक का टायर फटने से ड़बानी के पास उसमें आग लग गई। आग की लपटे काफ़ी तेज़ी से उठने लगी, तब ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पानी के टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया। हादसे में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। आग लगने से ट्रक में भरा सामान जल गया