PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर में दो ट्रेलरों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रेलर का ड्राइवर केबिन पूरी तरह से पिचक गया वहीं ड्राइवर केबिन में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को लोगों ने बाहर निकाला। ये हादसा शुक्रवार दोपहर को कांडला हाइवे पर मगरीवाड़ा बस स्टैंड के पास हुआ।
मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश लोहार ने हादसे की जानकारी मंडार पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइवे पर यातायात को सुचारु करवाया।
मंडार पुलिस ने बताया कि, पुलिस के पहुंचने तक ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल लिया था। फिलहाल उसे इलाज के लिए राजकीय अस्पताल भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।