PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के सोरड़ा स्थित बाण माताजी मंदिर में सोमवार को भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष प्रागाराम चौधरी ने की। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में किसानों ने सरसों और रायड़ा की फसल की गिरदावरी को लेकर चिंता व्यक्त की। किसानों ने रकबा ठीक से दर्ज करने, पूर्व में की गई त्रुटियों में सुधार करने और इस कार्य में पटवारियों को पाबंद करने की आवश्यकता जताई।
सरकारी विभाग द्वारा मूंगफली खरीद केन्द्र पर किसानों के साथ हो रही मनमानी पर भी चर्चा की गई। किसानों ने बताया कि हालांकि 40 क्विंटल मूंगफली खरीदने की स्वीकृति थी, लेकिन खरीद केन्द्र पर किसानों को परेशान किया जा रहा है और उनका सामान सही तरीके से नहीं खरीदा जा रहा।
बैठक के बाद, भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने कलक्टर के नाम एक ज्ञापन तैयार किया और उसे सरपंच के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में किसानों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान शीघ्र कराने की मांग की गई।
बैठक में किसान संघ जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अजाराम बामणिया समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।