
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही-रेवदर उपखंड के पामेरा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आने के कारण गांव वाले परेशान थे। परेशान ग्रामीण मटके लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रशासन सहित संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चार घंटे टंकी पर चढ़े रहे ग्रामीण, एक महिला की तबीयत बिगड़ी
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल आपूर्ति ना होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची। कड़ी धूप में प्रदर्शन के दौरान एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। करीब चार घंटों तक प्रशासन या जलदाय विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती गई और ग्रामीण सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगे।
घंटों बाद पहुंचे अधिकारी, आश्वासन दिया
प्रदर्शन के करीब चार घंटे बाद जलदाय विभाग से सहायक अभियंता गोविंद लाल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने की मांग की। ए.ईएन. ने बताया कि पेयजल आपूर्ति करने वाले कर्मचारी के भुगतान की समस्या होने से आपूर्ति ठप है। इस समस्या को लेकर गांव वालो और अधिकारियों में बातचीत हुई। ए.ईएन. ने कहा कि पूर्व में जिस तरह ग्राम पंचायत स्तर पर गठित जल धारा कमेटी भुगतान कर रही थी, अब वही इसका संचालन करेगी। ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति के आश्वासन के बाद प्रदर्शन बंद किया।