PALI SIROHI ONLINE
रावतभाटा-रावतभाटा तहसील के भैंसरोडगढ़ माली मोहल्ले से जीप में सवार होकर डाबी सब्जी बेचने जा रहे लोगो की घाटी पर जीप पलट गई। इस दौरान जीप के नीचे एक युवक दब गया। वहीं जीप के इंजन से निकला गर्म ऑयल युवक पर गिर जाने से वह झुलस गया।
घटना में पांच लोग घायल हुए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण सभी घायलों को उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां एक कि हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर किया गया। बाकी का अस्पताल में उपचार किया गया।
टेक्टर को बचाने के चलते हुआ हादसाः- ग्रामीणों के अनुसार भैंसरोडगढ़ निवासी कन्हया लाल, गणपत, कालू, धन्नालाल, खेमचंद, कमलेश तथा मांगीलाल माली जीप में सब्जियां लादकर बूंदी जिले के डाबी (राजपुरा) बाजार में सब्जी बेचने जा रहे थे। इस दौरान भुंजर घाटी पर सामने से आ रहे ट्रेक्टर को साइड देने के चलते जीप असंतुलित होकर पलट गई। इसदौरान जीप के नीचे धन्नालाल फंस गया। साथ ही जीप का गर्म ऑयल उसके गले और छाती पर गिरने से वह बुरी तरह जुलस गया। इधर हादसे में करीब चार लोगों को भी चोंटे आई। हालांकि खेमचंद ओर मांगी लाल का मामूली खरोंचे आई।
ग्रामीणों ने बताया- भैंसरोडगढ़ में सब्जी की अच्छी खेती होती है। इन सब्जियों को ग्रामीण रावतभाटा सहित आसपास के क्षेत्रों में बेचने अक्सर जाया करते है। आज दोपहर बाद हुए हादसे में घायल सभी एक ही परिवार के है। घटना स्थल पर पहुंचे किरण चोरडिया, रविप्रताप गॉड ओर ललित पूरी ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बीसीएमओ डॉ. अनिल जाटव ने बताया कि धन्नालाल की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया।