PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा का श्री सुंधामाता कंजर्वेशन रिजर्व भालू संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है। जहां 4 बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य जारी था। जिसे वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जसवंतपुरा पहाड़ी पर माता का डेला जगह पर कुछ लोगों ने 4 बीघा वन विभाग की जमीन में बाड़ खड़ी कर कब्जा किया था। इतना ही नहीं, आधा बीघा भूमि को पत्थर काटकर समतल किया गया है। जिस पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में वन विभाग को जानकारी मिलने पर गुरुवार शाम को अभियान चलाया गया और अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की
उन्होंने बताया कि इस जगह पर कई नर और मादा भालू विचरण करते है। यहां अतिक्रमण करने से भालुओं का विचरण आबादी की ओर हो सकता है। वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर विभाग ने अतिक्रमांण हटाकर अवैध अतिक्रमियों को पाबंद किया है। रेंजर ने बताया कि भालुओं के प्राकृतिक आवास के आस-पास मानवीय गतिविधियां प्रतिबंधित है।