PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा | निकटवर्ती डूंगरी गांव में वेलाणी परिवार की ओर से आध्यात्मिक जागरूकता एवं विश्व कल्याण के लिए होने वाली श्रीमद भागवत कथा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कृपाराम महाराज कथा वाचन करेंगे। 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 3 जनवरी को शोभायात्रा के साथ होगा। समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि कथा में रोज प्रदेशभर से हजारों श्रद्धालु साधु संत और गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। रोज रात को विशाल भजन संध्या होगी, जिसमें अलग-अलग राजस्थान के सुप्रसिद्ध व ख्यातनाम गायक प्रस्तुति देंगे। गौरतलब है कि रानीवाड़ा निकटवर्ती डूंगरी गांव में पहली बार आयोजन हो रहा है। रानीवाड़ा में 18 वर्ष बाद कृपाराम महाराज कथा वाचन करेंगे। इससे पहले वर्ष 2007 में डूंगरी में विशाल कथा हुई थी।