
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा में कोटड़ा टोल नाके पर चल रहा किसानों और ग्रामीणों का धरना सोमवार को समाप्त हो गया। पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने पीडब्ल्यूडी के एसीएस प्रवीण गुप्ता से बात की। उन्होंने 8-10 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
किसानों की मुख्य मांग थी कि टोल नाके से 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले किसानों के कृषि संसाधनों को टोल से मुक्त किया जाए। साथ ही आसपास के निवासियों के निजी वाहनों को भी रियायत दी जाए।
पूर्व विधायक देवल ने कहा कि रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर स्थित कार्यालय, अस्पताल और स्कूल जाने के लिए लोगों को बार-बार टोल पार करना पड़ता है। उन्होंने इस मुद्दे पर पहले भी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से चर्चा की थी। अब वे जयपुर जाकर व्यक्तिगत रूप से एसीएस से मिलेंगे।
विधायक रतन देवासी ने धरनार्थियों को आश्वासन दिया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उनके साथ मिलकर आंदोलन को और तेज करेंगे। किसान जन आंदोलन टोल मुक्त समिति ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वर्तमान में किसानों को टोल नाके पर भारी शुल्क चुकाना पड़ रहा है, जिससे खेती की लागत बढ़ रही है।
धरना स्थल पर प्रमुख रूप से मालवाड़ा सरपंच प्रदीप सिंह, रोपसी सरपंच रमेश पुरोहित, सूरजवाड़ा सरपंच कृष्णा पुरोहित, रमेश आंजना, कमल सिंह, भंवरलाल, सुरेश कुमार धनपुरा, जीके पुरोहित, सदिक खान, नेपाल सिंह, रमेश धनपुरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।