PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में खेत में थ्रेसर से फसल काटते समय एक किसान हाथ फंस गया। जिससे उसके एक हाथ की उंगली कट गई। उपचार के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार नागौर जिले के पादू खुर्द हाल पाली के रानी क्षेत्र निवासी 40 साल का अनाराम पुत्र मुकनाराम खेत में शनिवार को थ्रेसर मशीन से काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका एक हाथ थ्रेसर मशीन में फंस गया। साथी किसानों ने मशीन बंद की तब तक उसके एक हाथ की उंगली कटकर अलग हो चुकी थी। नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। दीपावली से कुछ दिन पहले हादसे में किसान की उंगुली कटने से परिजन परेशान है।
बता दे कि हर साल खेत में फसल कटाई के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में कई किसान आकर घायल होते है तो कईयों की मौत तक हो जाती है। ज्यादातर मामलों में थ्रेसर मशीन पर काम करने के दौरान हल्की सी लापरवाही के कारण हादसे होना सामने आए है।