
PALI SIROHI ONLINE
पाली-आरोप- न रुपए दे रहे न ब्याज, पुलिस जुटी जांच में पाली में क्रिस्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 6 लाख 37 हजार रुपए की ठगी करने का मामल सामने आया है। पीड़ित ने तीन जनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी करवाई है। जिसमें आरोप लगाया कि उसके परिचित लोगों ने ही उसे क्रिस्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया लेकिन अब न तो उसकी मूल रकम दे रहे है और न ही मुनाफा। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की
पाली जिले के रानी थाने के SHO पन्नालाल ने बताया कि रानी थाने के नाडोल के रावल अरट गली रहने वाले 34 साल के इरफान पठान पुत्र यासीन खान ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया नाडोल के खारडा रोड पर रहने वाले उसके परिचित ललित पुत्र चमनाराम प्रजापत ने स्टॉक मार्केट के क्रिस्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इस पर वह उसके बहकावे में आ गया और जुलाई 2020 से अगस्त 2020 तक उन्होंने क्रिस्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर उससे 6 लाख 37 हजार रुपए ले लिए। लेकिन चार साल से ज्यादा समय बीच जाने पर भी आरोपियों ने न तो उसे मुनाफा दिया और न ही मूल रकम वापस लौटाई।
इसको लेकर कई बार उनसे रुपए मांगे लेकिन उलटा उसे ही धमकाने लगे। जिससे परेशान होकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।


