PALI SIROHI ONLINE
रानी थाने को एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में मिली सफलता 4.5 साल से वांछित था अभियुक्त अभियुक्त पर घोषित था 5000 रूपये का ईनाम और थाने का था टॉप टेन में वांटेड
घटनाकम
चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने तथा अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार पुलिस थाना रानी को चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, उप अधीक्षक पुलिस, बाली के निर्देशन में समान निर्देश दिये जाकर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों व वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 29.11.2024 को श्री पन्ना राम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में पुलिस थाना रानी को जरीये मुखबीर सूचना मिली कि प्रकरण संख्या 111/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित ईनामी अभियुक्त परसराम पुत्र बिहारी लाल उम्र 42 साल निवासी लूण का कुंआ, बंजारा बस्ती, गंगापुर जिला भीलवाड़ा कांकरोली आया हुआ है तथा जेके चौराहा के पास पास आज मिल सकता है। इस सूचना पर थानाधिकारी रानी मय दल द्वारा जेके चौराहा, कांकरोली से उक्त अभुिक्त को दस्तयाब कर लाया गया। विस्तृत पूछताछ कर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर नियमानुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। गहन अनुसंधान हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
पुलिस टीम के सदस्य
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. दलपतसिंह हैड कानि. 288
3. ” सतीश कुमार कानि. 1415 (आसूचना संकलन)