PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण शुक्रवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड के बीच सरोत्रा रोड स्टेशन पर ब्रिज संख्या 826 पर आरसीसीसी बॉक्स डालने के कार्य हेतु लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनें आंशिक रद्द, रिशेड्यूएल और रेगुलेट रहेगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14821, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जो शुक्रवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह आबूरोड तक ही संचालित होगी अतः ट्रेन आबूरोड से साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 14822, साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को साबरमती की जगह आबूरोड से जोधपुर स्टेशनों के मध्य संचालित होगी, ट्रेन साबरमती से आबूरोड स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
ट्रेन रहेगी रीशेड्यूल
ट्रेन 12462, साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रहेगी रणकपुर एक्सप्रेस
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन 14707, लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस शुक्रवार को जोधपुर-आबूरोड रेलवे स्टेशनों के मध्य 1 घंटा 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।