PALI SIROHI ONLINE
रानी मेन बाजार मे 4 घण्टे अघोषित अवैध लाईट कटौती से आम जन परेशान
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार परेशान , भाजपा नेताओ की सह पर बार बार मेन बाजार की लाईट की अवैध कटौती करते है , बिना परमीशन वायर इधर उधर करना , पोल को सडक पर लाना ,11000 केवी लाईन को ओपन पोल पर लगाना कितना खतरनाक है , एफ आर टि पिछले एक वर्ष से गायब , एक व्यक्ति सारी लाईटे ठिक करना, मीटर रीडर बनना , एफ आर टि का काम करना , मीटर बदलना , मीटर रीडर बनना , एक व्यक्ति के भरोसे चलता रानी बिजली विभाग , साहब तो फोन उठाते नही , शिकायत नम्बर देते नही ! विधायक महोदय से बात कर परमोशन करना जरूरी है ! हर काम ऊपर वाडी कब तक चलेगा , सरकार को लाखो का नुकसान पहुँचाते है , आफीस जाने वाले , मंदिर जाने वाले, दैनिक मजदुरी जाने वाले परेशान ! विशेष सूत्रो से पता चला कि रानी बिजली विभाग अवेध तरीके से लाईट काटि है सेठो के मकान निर्माण कार्य चल रहा है। रानी में ऐसे अधिकारी ओर नेता बैठे है जब तक ऐसा हि चलेगा !
