PALI SIROHI ONLINE
पाली। आरपी मीणा के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मंत्रालयिक कामिको ने सौपा ज्ञापन
पाली 7 अक्टुबर। शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली के पदाधिकारियो ने सीबीईओ रानी में कार्यरत आर.पी. आसाराम मीणा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार को मोबाईल द्वारा अशोभनीय, अश्लील भाषा के साथ धमकी देने पर सोमवार को कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा के सानिध्य मे संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मण्डल पाली को ज्ञापन सौपां।
मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि सीबीईओ रानी में कार्यरत आर.पी. आसाराम मीणा द्वारा डीईओ प्रारम्भिक कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार को मोबाईल द्वारा अशोभनीय, अश्लील भाषा के साथ धमकी दी गई । जिससे मंत्रालयिक संवर्ग क्रोध मे है। ऐसे मे यदि उक्त कार्मिक के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही की गई तो संघ की ओर से व्यापक स्तर पर धरना प्रर्दषन किया जाएगा।
इस अवसर हरिप्रसाद, मदनगोपाल, हेमंत जोशी, मनीष शर्मा, हेमंत ओझा, दिनेश गिरी, देवेन्द्र रूणवाल, राजेश माथुर, ओमप्रकाश परमार, राहुल परमार, नीरजा शर्मा, वीणा शर्मा, अनुज दवे, विनोद शर्मा, नवीन जैन, योगेश त्रिवेदी, किशोर ललवानी, सुरेन्द्र शर्मा, इमरान, अरविंद, मुकेश मेवाड़ा, रक्षित, महेन्द्र, विकास, अनीता, कृष्णकांत, विशाल, सुल्तान, कुलदीप जोशी सहित कई कार्मिक मौजूद रहे