PALI SIROHI ONLINE
रानी जैन समाज के लोक प्रिय आचार्य मारोसा का सोमासा पूर्ण के बाद प्रस्तान
नगराज वैष्णव
रानी जैन समाज प . पू . आचार्य देव श्रीमद् विजय प्रशांत शेखरसूरीश्वरजी म.सा. का सोमासा पूर्ण होने के बाद आज राजकुमार राठौड रीसोट पर आज कार्य कर्म रखा गया ! जैन समाज के भावी को ने भाग लिया ! मंत्रो सार से आज आर्चाय जी ने , मंगला सार सुनाया , भक्ति मय माहौल बन गया , जैसे आचार्य प्रभु रानी मे ही रहे , प्रभु की सेवा का अवसर कई सनातनियो को भी मिला , आचार्य प्रभु के आर्शीवाद से दिन दुखियो के मार्ग प्रशस्त हुए , एक नये मार्ग खोजने का अवसर प्रदान किया ! जय हो आचार्य प्रभू जी की ! साथे मे प. पू . बा ल मूनी श्री प्रेम रत्न विजय म . सा . पावन कारी निश्रा, तथा प्रवर्तीनी प . पू . सा . श्री विधुत प्रभाश्री जी म. सा .की प्रशिष्या , प. पू . सा . श्री मोक्षदर्शनाश्रीजी म. सा., प . पू . सा . मैत्री दर्शश्रीजी म. सा ., प.पू . सा . श्री मंत्रनम्यश्रीजी म. सा . की उपस्थिती मे कार्य कर्म सम्पन्न हुआ ! राठौड परिवार उपस्थित रहा ! भक्ति कार्य क्रम रखा गया ! बैड बाजो के साथ बासा भवन से मारो साईब आचार्य को राजकुमार राठौड के रीसोड मे लाया गया !

