PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के रानी पुलिस थाना क्षेत्र के इटंदरा ग्राम में घटित बालकी देवी से लूट सहित हत्या काण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, घटना में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से मृतका से लूटे गए जेवरात बरामद। खेत का पड़ोसी ही निकला हत्यारा। हत्या का कारण वृद्धा को एकान्त में अकेली पाने के कारण पहने आभूषण लूट का आया लालच।
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि रानी पुलिस थाना क्षेत्र के इटंदरा ग्राम में घटित बालकी देवी से लूट सहित हत्या के आरोपी राकेश पुत्र दरगाराम उम्र 20 साल निवासी इटंदरा मेड़तियान, पुलिस थाना रानी, जिला पाली को गिरफ्तार किया गया। व मुलजिम की निशांदेही पर मुलजिम द्वारा लूटे गये मृतका के पहने गहने बरामद किए गए। मुलजिम ने लूटे गये अपने घर के पास स्थित नदी के किनारे गड्ढा खोदकर अन्दर छिपा दिये और उपर पत्थर डाल दिये थे।
वीडियो
पाली-चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि दिनांक 02.12.2024 को रानी थाने के इटंदरा मेड़तियान ग्राम में बालकी देवी पत्नी चेलाराम उम्र 65 साल निवासी इटंदरा मेड़तियान अपने खेत से भैंसे चरा कर वापस अपने घर आ रही थी। सांय 05.00 बजे के करीब जब उसकी भैंसे संबंधित के घर पहुंच गई और बालकी देवी अपने घर नहीं पहुंची तो उसके पति बेलाराम ने अपने भाइयों, और संबंधियों को बताई तो पड़ोसी व रिश्तेदार बालकी देवी को खेतों की तरफ ढूंढने गये। जब बालकी देवी खेतों में नहीं मिली तो जब वे रास्ते से आ रहे थे तो उन्होंने बालकी देवी की लकड़ी और पानी की बोतल देखी तो उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई और पास में स्थित बबूलों की झाड़ियों में ठूंठा और बालकी देवी के मोबाईल फोन पर बजती घंटी के आधार पर मोबाईल फोन के पास पहुंचे तो उन्होंने बालकी देवी का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी रानी व सोमेसर चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच मौके को सुरक्षित किया और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। मौके पर ही एमओबी टीम, एफएसएल टीम व साईबर टीम इत्यादि को बुलाया गया तथा साक्ष्यों का संकलित किया।
उपरोक्त घटनाक्रम की दिनांक 03.12.2024 को प्रार्थी पका राम पुत्र इन्दाराम निवासी इटंदरा मेड़तियान पु.था. रानी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी रानी द्वारा प्रारम्भ किया गया।
घटना की ईतला प्राप्त होते ही वृद्ध महिला के साथ लूट सहित हत्या की गम्भीर वारदात को मद्देनजर रखते हुए अविलम्ब अधौहस्ताक्षरकर्ता ने घटनास्थल मौजा ईटन्दरा मेडतियान पहुँच कर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर प्रकरण में अज्ञात मुल्जिामानों की दस्तयाबी व माल बरामदगी के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये एवं अधौहस्ताक्षरकर्ता द्वारा कैम्प पुलिस चौकी सोमेसर पुलिस थाना रानी किया जाकर गठीम टिमों के लगातार सम्पर्क में रहकर फिडबैंक प्राप्त किया जाकर आवश्यक मार्गदर्शन किया गया।
घटना के अगले दिन प्रदीप मोहन शर्मा, उप महानिरीक्षक पुलिस पाली रेंज पाली के साथ अधौहस्ताक्षरकर्ता द्वारा पुनः घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज पाली द्वारा घटना में अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश एवं पतारसी हेतु पुर्व में गठीत टिमों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
प्रकरण की संवेदनशीलता एवं गंभीरता के मद्देनजर अधौहस्ताक्षकर्ता के निकट मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक, बाली, वृताधिकारी बाली मौके पर पहुंचे तथ चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी बाली के नेतृत्व में थानाधिकारी रानी पन्ना राम, थानाधिकारी सादड़ी चम्पाराम नि.पु., थानाधिकारी बाली परवतसिंह नि.पु, थानाधिकारी फालाना विक्रम सान्दू नि.पु., थानाधिकारी देसूरी हरीसिंह उ.नि., थानाधिकारी खिवाड़ा प्रभूराम उ.नि., डीएसटी प्रभारी मनमंथ आढा उ.नि. व गौतम मु.आ. 531 साईबर सैल पाली की विभिन्न टीमों को गठन किया जाकर प्रत्येक टीम को प्रथक् प्रथक् टास्क दिया गया।टीमों द्वारा पड़ोसी खेतों के मालिकों तथा काश्तकारों, कोयलों का काम करने वाले, शराब के ठेकों पर काम करने वाले, अविवाहित पुरूषों, महिला अपराध से संबंधित संदिग्धों, सम्पत्ति संबंधित अपराध में संलिप्त व्यक्तियों, हाल ही जमानत पर आजाद अपराधियों, ऑन लाईन जुआ खेलने वाले व्यक्तियों तथा आवारागर्दी करने वाले युवकों की सूची तैयार करने तथा उनसे पूछताछ करने तथा गतिविधियों पर बड़ी मेहनत व लग्न से दिन रात कार्य किया गया।
पुलिस को मिली सफलता
गठित टीमों द्वारा ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। कल दिनांक 05.12.2024 को अनुसंधान, पूछताछ एवं मुखबीर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर यह सामने आया कि संदिग्ध राकेश पुत्र दरगाराम उम्र 20 साल निवासी इटंदरा जो कि मृतका के खेत का पड़ोसी है तथा घटना के दिन शराब के नशे में देखा गया था और घटना के दूसरे दिन गाँव में उसकी उपस्थिति नहीं देखी गई। सूचना के आधार पर संदिग्ध राकेश को दस्तयाब कर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की गई। प्रारभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया परन्तु सघन एवं पारम्परिक गैर पारम्परिक तरीकों से की गई पूछताछ में अन्तिम रूप से जुर्म स्वीकार कर लिया। जुर्म स्वीकारोक्ति पर अभियुक्त को इस प्रकरण में गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुलजिम की निशांदेही पर मुलजिम द्वारा लूटे गये मृतका के पहने गहने बरामद किए गए। मुलजिम ने लूटे गये अपने घर के पास स्थित नदी के किनारे गड्ढा खोदकर अन्दर छिपा दिये और उपर पत्थर डाल दिये। प्रारम्भिक पूछताछ में मुलजिम ने बताया कि वह शराब का आदि होने से धनराशि की आवश्यकता होने से क्षणिक लालच में आ गया और वृद्धा को अकेली एवं एकान्त जगह में होने के कारण उचित अवसर मिल गया और उसे गमछे से गला घोंटकर मारकर गमछे की सहायता से घसीटकर अपने खेत के पास स्थिति गड्डे में डाल दिया। लम्बी दूरी से घसीटने एवं बबूल की झाड़ियां के कारण मृतका के कपड़े फट गये थे जिसे उसने मृतका के पास फेंक दिये और उसका मोबाईल भी वहीं फेंक दिया। गड्ढे में डालने के बाद उसने मृतका के पहने हुए सोनी की टांटियों, सिर पर पहना बोर लेकर वहाँ से अपनी मोटरसाईकिल लेकर घर चला गया। मुलजिम से विभिन्न पहलुओं पर मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी पूछताछ गहनता से की जा रही है।
मुलजिम का विवरण;-
राकेश पुत्र दरगाराम उम्र 20 साल निवासी इटंदरा मेड़तियान, पुलिस थाना रानी, जिला पाली
पुलिस टीम के सदस्य:-
पुलिस थाना रानी
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2.दलपतसिंह हैड कानि. 288
3. आशाराम हैड कानि, 366
4. चन्द्रवीर हैड कानि. 666
5.हंसाराम कानि. 51
6. अजीतपाल कानि. 1466
7. जयसिंह कानि. 156
8. ” विजेन्द्र कानि. 1655
9. राकेश कानि. 180
10.” मानवेन्द्र कानि. 1659
11.” अशोक कानि. 1596
12.” रामकिशोर कानि. 809
13.” राजू राम हैड कानि. चालक
14.” संतराम कानि. 1337 पुलिस थाना सादड़ी
पुलिस थाना देसूरी –
1 हरीसिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी
2. ” लीलाधर कानि. 477
3. ” रामफूल कानि. 1368
4. बलराम कानि. 1018
5. धर्मेन्द्र कुमार कानि. 791
6. श्रवण कुमार कानि. 1651
पुलिस थाना खिवाड़ा
1. प्रभूराम उप निरीक्षक, थानाधिकारी
2. राजपाल सिंह कानि. 1582
3. जगदीश कानि. 137
4. राधेश्याम कानि. 335
5. हरलाल सिंह कानि. 820
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाली
1.मनमंथ आढा, उ.नि. प्रभारी डीएसटी
2. गौतम आचार्य हैड कानि. 531 साईबर सैल पाली
3. जगराम हैड कानि. 1074 डीएसबी पाली
4. लक्ष्मण सिंह कानि. 46 थाना सदर (आसूचना अधिकारी)
5. सोहन कानि. डीएसटी
6. रमेश बंजारा कानि. डीएसटी
7. धनराज सैन कानि. डीएसटी
8. धर्मेन्द्रसिंह कानि. चालक डीएसटी
9. अमरीश पुरी कानि. 1817 साईबर टीम।
10. शैलेन्द्र कानि. 1804 साईबर टीम।
11.” जोगेन्द्रसिंह कानि. 121 साईबर टीम।
उपरोक्त टिमों द्वारा मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए ब्लाईण्ड लूट सहित हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने पर आईन्दा हौसला अफजाई हेतु उच्चाधिकारियों को अनुशंसा की जायेगी।