PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के बेरा खरोकड़ा में शुक्रवार को कुएं में गिरने से बिजोवा निवासी बुजुर्ग पुनाराम वरदा राम जाती चौधरी उम्र 65 साल की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार सुबह हुई कुएं के पास चप्पल मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रानी सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
इस दौरान एएसआई मांगीलाल, ओटाराम, कॉन्स्टेबल हंसराज और सुभाष कुमार सहित पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। पूर्व पंचायत समिति सदस्य तेजाराम चौधरी और समाजसेवी रामलाल प्रजापत भी घटनास्थल पर उपस्थित थे।

