PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी नगर मे तीन शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दीर का शुभारम्भ
रानी तीन स्थानों पर आरोग्य मन्दीर का हुआ शुभारम्भ पहला रामायण नगर मेन बाजार , दुसरा कुंथुनाथ कोलोनी हनुमान सिंह वाली गली मे , तीसरी छोटी रानी गाँव मे,1,12,2025 को ओप सारीक शुभारम्भ किया गया , प्रेस रिपोटर नगराज वैष्णव ने रामायण नगर स्थित आरोग्य मन्दिर का दौहरा किया डा. सेलु पाली महिला डाक्टर से चेक अप के बारे मे जानकारी मांगी ब्लड पैशर तथा शुगर की जाँच फ्री दवाई मुख्य मंत्री योजना द्वारा फ्री ! आम जनता मे खुशी साई सरकारी राजकीय हास्पीटल रामायण नगर के आस पास वालो को दुर जाने की जरूरत नही , नाकोड़ा नगर राठौड़ रिसोर्ड, तापडिया नगर, वर्धमान नगर , आस पास कॉलोनी वालो को मिलेगी राहत व सुविधा ! विधायक केसाराम चौधरी , भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश गेहलोत , पूर्व अध्यक्ष जयंतिलाल वैष्णव , भरत कुमार राठौड़ , डालचंद चौहान सभी भाजपा पदा अधिकारी व सदस्यो का धन्यवाद !
