PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना क्षेत्र के लोगो ने अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, भारत सरकार, को राजस्थानी महा सम्मेलन खेतवाडी मुम्बई दिनाँक 20/10/2024
विषय:- राणकपुर ट्रेन का संचालन समय परिवर्तन कर यात्रियों के अनुकूल निर्धारण करने हेतु
पंत्राक :- ……. खेतवाडी मुम्बई दि 20/10/24
मान्यवरजी, सविनय आग्रह कर निवेदन हैं की राणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन हम सभी प्रवासियों के लिये लाईफ लाईन के रूप में जानी जाती हैं इस ट्रेन संख्या 14708 का वर्तमान में दादर सें प्रस्थान समय 12.35 हैं, राजस्थान के सभी प्रवासियों विशेष कर गुजरात के बनासकांठा जिला राजस्थान के जालौर , सिरोही पाली जिले के प्रवासियों के लिये समय सारणी आशा के अनुरूप नहीं हैं।पालनपुर, आबुरोड़ , पिंड़वाडा , जँवाँई बाँध , फालना , रानी, एवं सोमेसर पर यह ट्रेन अर्धरात्रि में पँहुचने सें सभी इस क्षैत्र में उतरने वाले प्रवासियों को आगे के अपने नेटिव गाँवों , शहरों में जाने के लिए सरकारी वाहन/ साधन बसें नहीं मिलते हैं जों साधन टेम्पो, ट्रेक्सी मिलती हैं वें मुँह माँगे किराया माँग कर लूटते हैं। इस कारण अधिकाँश साधारण आय वाले आम नागरिकों को रात्री रेल स्टेसनों पर ही गुजारनी पड़ती हैं। कई प्रवासियों के साथ अप्रिय घटनाएं भी हो चुकी हैं।
अतः सभी राजस्थानी प्रवासियों की ओर सें कर बद्ध निवेदन हैं की इस ट्रेन का दादर सें प्रस्थान समय 12.35 की जगह परिवर्तन कर इसका संचालन ब्रान्दरा टर्मिनल सें 15.35 अथवा इसके बाद करने की मेहरबानी करावें। पिछली TAG 2022 में समय परिवर्तन कर BDTS सें 15.15 छप भी गया था। लेकिन उसे किसी अपरिहार्य कारणों अथवा किसी राजनैंतिक दबाव में पश्चिम रेल्वे द्वारा लागू नहीं किया गया हैं। अतः नई समय सारणी “”TAG -2025 1st जनवरी 25 सें 31 दिसम्बर 2025 जों छपने जा रही हैं उसमें इसका ब्रान्दरा टर्मिनल सें दूपहर 15.30 के बाद कर सभी मारवाड़ , गोंडावड़ के प्रवासियों के अनुग्रहित करावें।