PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-आरसीए के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत आज पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा पहुंचे। इस दौरान गहलोत ने मंदिर के मोती दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया और श्रीजी प्रभु के राज भोग झांकी के दर्शन किए।
दर्शन के बाद गहलोत मंदिर में श्री महाप्रभु जी की बैठक पहुंचे जहां मंदिर परंपरानुसार उपरना ओड़ा कर प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद गहलोत मंदिर के मोती महल चौक पहुंचे जहां पूर्व पार्षद विनोद बोहरा ने वैभव गहलोत को श्रीजी प्रभु की छवि व प्रसाद भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान स्थानीय नागरिक भी जानकारी मिलने पर मंदिर परिसर पहुंचे और गहलोत से मिले।
गहलोत ने श्रीजी प्रभु की राजभोग झांकी के दर्शन करने के बाद टेम्पल बोर्ड के न्यू कोटेज पहुंचे जहां उन्होंने नाथद्वारा की प्रसिद्ध पुदीने की चाय की चुस्कियां ली। कुछ समय न्यू कॉटेज रुकने के बाद वो सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।