PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद। राजसमन्द के कुंवारियां कस्बे में जोहीड़ा बावजी के 63वें पशु मेले के तीसरे दिन आज भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेले में बीती रात जूनियर लता मंगेशकर इंदौर के कलाकारों द्वारा राजस्थानी रंगारंग कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।
मेला अधिकारी महेश गर्ग के अनुसार कार्यक्रम में अबरार इवेंट द्वारा राजस्थानी कार्यक्रम में कालियो कूद पड़ियौ मेला में सहित राजस्थानी गानों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में कलाकार माही ने भंवई नृत्य, शीतल ने चरी नृत्य, घूमर, कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
राजस्थानी गाना कार्यक्रम में मेलार्थी झूम उठे वहीं भजन गायक के रावल ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधान अरविंद सिंह, उप प्रधान सुरेश चंद्र कुंमावत, पसंस कुसुम तातेड़, विनोद तातेड़, मेला कमेटी के प्रेम चंद बंशी वाल, भेरु लाल कुंमावत, दिनेश शर्मा, प्रेम प्रकाश, राधे श्याम आचार्य, कौशल्या जोशी, नम्रता सिंह, सुमन कुमावत, प्रेम बाई, ग्राम विकास अधिकारी लखपत सिंह, सुशील दशोरा सहित बडी संख्या में दर्शक मोजूद थे। मेले में सुबह से लेकर शाम तक मेलार्थीयो के आने जाने का क्रम जारी है। महिलाओं ने मेले से श्रृंगार की सामग्री खरीदी वहीं छोटे बच्चों ने मेले में आइसक्रीम, चाट पकौड़े सहित खाने का लुत्फ उठाया। छोटे बच्चों के लिए भी मेले में कई प्रकार के खिलाने की दुकानें लगाई गई। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसी टीवी कैमरा भी लगाए गए।
मेले में ये बाजार बनाये
मेले में मेला कमेटी द्वारा इस बार बंजारों के नाम में तेज सिंह बाजार, सदर बाजार, मोची बाजार, मनिहारी बाजार, नया बाजार, चमड़ा मार्केट, कंबल मार्केट, नटवर बाजार, मनोरंजन बाजार का नाम रखा है इस बार मेले में सबसे बड़ा सर्कस न्यू इंडियन सर्कस, मौत का कुआँ, ब्रेक डांस, झूला, चकरी, ट्रेन जुला, मिकी माउस बच्चों के मनोरंजन के साधन लगाए गए। आज भजन संध्या का आयोजन होगा जहां प्रसिद्ध गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।