PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में नवरात्रि को लेकर एक ओर जिले की शक्ति पीठों पर धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। वहीं मां अम्बे के दरबार में रात्रि के समय गरबा पांडालों में भी आयोजनों की धूम मची हुई है।
इस क्रम में कांकरोली के निजी होटल परिसर में जैन समाज की महिला इकाई संगिनी द्वारा रंगरात्रि कार्यक्रम के तहत गरबा प्रतियोगिता रखी गई।
जहां गरबा रास की पारंम्परिक ड्रेस में सज-धज कर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुई। यहां उन्होंने महिला ग्रुप के साथ जमकर गरबा नृत्य किया। 45 साल से अधिक व 45 साल से कम आयु वर्ग के लिए गरबा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके लिए 2 अलग-अलग राउंड सम्पन्न हुए। कार्यक्रम के दौरान डीजे पर गरबा डांडिया की सुमधुर संगीत पर प्रतिभागियों ने भरपूर आनन्द लेते हुए डांस किया। गरबा प्रतियोगिता शुरू करने से पहले मां अम्बे की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी मौजूद रही।
पुनिता व मधु को बेस्ट डांस के लिए मिला सम्मान प्रतियोगिता के दौरान 45 साल से कम आयु वर्ग में बेस्ट डांस के लिए पुनिता सोनी व बेस्ट ड्रेस के लिए भावना चौधरी को सम्मानित किया गया। वही 45 साल से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों में बेस्ट डांस के लिए मधु हिंगड़ व बेस्ट ड्रेस के
लिए सुमन डांगी को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान भरत दक, भगवती मादरेचा, मधु चोरड़िया, प्रिया चोरड़िया, रितु धोका, श्री जैन, अनुप्रेक्षा चोरड़िया, लक्ष्मी चोरड़िया, प्रिया पगारिया, रविंद्र पगारिया, तरुना हिंगड़, लक्ष्मी चोरड़िया सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
वीडियो