PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में रेलमगरा पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी करने वाली गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे चोरी का ऑयल भी बरामद किया।
रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभुसिंह चुण्डावत के अनुसार रेलमगरा पुलिस ने गत 27 दिसम्बर को ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ऑयल के ड्रम भी बरामद किए थे। इस मामले में गिरोह का सरगना जगदीश जाट निवासी बालेड़ा, थाना कपासन फरार चल रहा था।
गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एएसआई भंवर सिंह, कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार व शक्ति सिंह की टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देने के बाद गिरोह के सरगना जगदीश जाट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी कपासन पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
25 वारदातें कबूली
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी ने दरीबा, गिलुण्ड, जिवा खेड़ा, कुण्डीया, कोटड़ी क्षेत्र से करीब 25 ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी की वारदातें कबूल की है। एक रात में करीब 4 से 5 ट्रांसफार्मर के ड्रिल मशीन से छेद करके ऑयल चुराते थे। आरोपी ने गिलुण्ड के आसपास से 5, जीवाखेड़ा से 5, जीवाखेड़ा के पास से 2, कुण्डीया के आसपास के 4, दरीबा के पास से 7, कोटड़ी के पास से 5 ट्रांसफार्मरों से आयल चुराया।
चोरी के बाद चोरी का ऑयल जरूरतमंद बस, ट्रक, ट्रेक्टर, जेसीबी आपरेटर को बेच देते थे। कुछ ऑयल के ड्रम चित्तौड़गढ व शम्भुपुरा में भी बेचे गए। सरगना से पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे और भी वारदाते खुलने की संभावना है।