PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया गया है। कांकरोली पुलिस ने गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक व्यापारी के वीडियो-फोटो शेयर करने की धमकी देकर 5 लाख रूपए मांगे थे।
कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह ने बताया कि सोमवार 30 दिसम्बर को राजसमंद निवासी एक व्यापारी ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि करीब डेढ़ महीने से शालिनी नाम की युवती बार-बार कॉल करके, मीठी-मीठी बाते करके मिलने के लिए दबाव बना रही थी।
इसके बाद युवती ने 30 दिसम्बर को 1 बजे नाथद्वारा हाईवे पर स्थित त्रिनेत्र सर्किल पर मिलने को बुलाया। इसके बाद त्रिनेत्र सर्किल पर वो पहुंचे, जहां उनकी कार में शालिनी आकर बैठ गई व बातों में उलझाये रखा।
युवती के साथ व्यापारी का बनाया वीडियो
इस दौरान 4 युवक कार के पास आए, उनमे से 1 युवक ने शालिनी को अपनी पत्नी बताते हुए शालिनी के साथ व्यापारी का वीडियो बनाया। इसके बाद सभी युवक व्यापारी की कार में बैठ गए।
एक युवक कार को ड्राइव कर नाथद्वारा से कांकरोली होते हुए मादड़ी पुलिया पर लेकर आ गया। जहां सभी चारों युवकों ने वीडियो-फोटो व्यापारी के परिवार जनों को बताने व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से 5 लाख की डिमांड की। जिस व्यापारी ने रूपए नहीं होने की बात कही व साथ ही रूपयों की व्यवस्था के लिए समय मांगा। इसके बाद चारों युवक व्यापारी को कांकरोली में छोड़कर कार को लूटकर ले गए व बार-बार रुपयों की मांग करते रहे।
व्यापारी को 5 लाख लेकर सुनसान जगह पर बुलाया
पीड़ित व्यापारी के मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान आरोपियों ने
व्यापारी को 5 लाख रूपए लेकर पीपरड़ा गांव से आगे नाथद्वारा की तरफ से आने वाली फोरलेन की सर्विस लाइन स्थित होटल भाग्योदय के पास सुनसान जगह पर बुलाया। आरोपियों के बताए समय रात्रि 10.30 पर व्यापारी पहुंचा। इस दौरान आरोपियों ने कॉल करके व्यापारी को कुछ देर रुकने के लिए बोला। इसके बाद रात 11 बजे कार में बैठकर 2 युवक व एक युवक ने बाइक लेकर सुनसान स्थान की पहले रैकी की।
पुलिस ने घेराबंदी कर 3 बदमाशों को दबोचा
इसके बाद तीनों आरोपी व्यापारी के पास जाकर 5 लाख रूपए मांगने लगे, जिस पर व्यापारी ने युवकों को बातों में उलझाते हुए कहा कि अभी उनके पास 5 हजार रूपए ही है व बाकी के 4 लाख 95 हजार रूपए का चेक देने की बात कही। इस दौरान व्यापारी ने पुलिस को इशारा कर बुला लिया। जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को मौके से दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी संजू उर्फ सोनू (28) पुत्र देवीदास वैष्णव निवासी देवगांव, योगेश उर्फ राजेश (22) पुत्र बंसीलाल गुर्जर निवासी देवगांव व कमलेश वैष्णव (25) पुत्र बंसीदास वैष्णव निवासी छापरी थाना गंगापुर को गिरफ्तार किया।
गैंग में 2 महिलाएं भी शामिल
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 हजार रूपए नकद व 4,95,000 हजार के चेक व कार बरामद की। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सुनिता उर्फ शालिनी लखरा निवासी उदयपुर व गिरोह के अन्य सदस्य जिसमें अम्बालाल निवासी नेगड़िया जिला भीलवाड़ा के शामिल होने की बात कही। वहीं गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानु निवासी जलचक्की कांकरोली होना सामने आया।
इस गैंग के द्वारा कांकरोली व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सोने-चांदी के व्यापारी व अमीर लोगों को हनी ट्रैप करने की और भी वारदाते सामने आई है।