PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद जिले के आमेट इलाके में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल नारायण गुर्जर (32) पुत्र छग्गू गुर्जर ने फसल काटने के लिए धनतेरस पर नई रोटोवेटर मशीन खरीदी थी। फसल काटने के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में किसान के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
दरअसल मृतक नारायण खेत में चारा काट रहे थे। इस दौरान कुछ चारा मशीन में फंस गया। इसके बाद मृतक ने ट्रैक्टर रोककर उस फंसे हुए चारे को निकालने की कोशिश की तो वे खुद भी मशीन में फंस गए। इसके बाद मशीन में उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मशीन में फंसे शव के टुकड़ों को निकाला गया। त्योहारी माहौल में युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। वहीं गांववालों की खुशियां भी गम में बदल गईं।
करंट लगने से युवक की मौत
वहीं राजनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। राजनगर थाना पुलिस के अनुसार सनवाड़ निवासी विष्णु कुमावत ने रिपोर्ट में बताया कि रणजीत कुमावत (35) आरके चौराहा के निकट दुकान पर काम कर रहा था। उसके पास ही बिजली का सीमेंट का पोल था। उसमें करंट आने से युवक अचेत हो गया। आरके राजकीय चिकित्सालय में जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे