PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के पास 1237 खसरा नंबर की गोचर भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण और लोहे के गेट लगाने का मामला प्रशासन की सख्ती के बाद सुलझ गया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की शिकायतों के बाद तीन महीने की लंबी प्रक्रिया के दौरान अंजाम तक पहुंची।
तीन माह से लंबित थी शिकायत
विहिप के मदनलाल कुमावत और गजेन्द्र सिंह सांखला ने बताया कि गोचर भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत तीन महीने पहले तत्कालीन उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन को सौंपी गई थी। एसडीएम का तबादला हो जाने के कारण कार्रवाई लंबित रही। बाद में नए एसडीएम गुलाब सिंह वर्मा ने तहसीलदार को आदेश देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
चार दिन पहले तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी की टीम के साथ गोचर भूमि का सीमांकन कराया। हालांकि, हिंदू संगठनों ने सीमांकन को लेकर असंतोष जताया, जिसके बाद शनिवार को चार पटवारी, दो आरआई और तहसीलदार की मौजूदगी में बारीकी से दोबारा स्केल माप किया गया।
सीमांकन में स्पष्ट हुआ कि अतिक्रमणकारियों ने लोहे के गेट लगाकर और अन्य दिशाओं में सैकड़ों फीट तक गोचर भूमि पर कब्जा कर लिया था।
गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
शनिवार को प्रशासनिक टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण हटाया और मिट्टी के पाले लगवाकर भूमि को गोचर क्षेत्र के रूप में पुनः सुरक्षित किया। यह कार्रवाई देर रात तक चली।
तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल ने बताया कि गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सटीक सीमांकन करवाया गया। जेसीबी से पक्का निर्माण हटाने के साथ भूमि को सुरक्षित करने के लिए मिट्टी के पाले बनवाए गए। कार्रवाई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान ये लोग रहे उपस्थित
इस कार्रवाई में तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल, आरआई चंद्रशेखर और सुभाष चंद्र, पटवारी गुमान मल, दीपक देवल समेत राजस्व टीम के कर्मचारी शामिल रहे। साथ ही, विहिप और बजरंग दल के मदनलाल कुमावत, गजेन्द्र सिंह सांखला, दिनेश माली, प्रवीण कुमार, गिरवर सिंह सांखला, मुकेश सिंह सांखला, लक्ष्मण परिहार, कानाराम माली, भावेश कुमार और दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
अतिक्रमण हटाने के बाद संगठनों ने जताई संतुष्टि
गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद विहिप और अन्य संगठनों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की। विहिप के सदस्यों ने कहा कि यह गायों की सुरक्षा और गौचर भूमि के संरक्षण के लिए एक बड़ी जीत है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*