PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली उपखंड क्षेत्र के पुनाडिया स्थित सती माताजी मंदिर प्रांगण में रविवार को मीणा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सादड़ी निवासी घीसुलाल मीणा को समाज का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
उनका चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस मौके पर समाज बंधुओं ने उनका स्वागत किया और माला पहनाकर खुशी व्यक्त की।
इसी बैठक में बाली परगना सती माता ट्रस्ट के लिए भी पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष घीसाराम मीणा (मीणा वाला अरट) बनाए गए। बाबूलाल मीणा को कोषाध्यक्ष और पुखराज लालराई को सचिव मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष घीसुलाल मीणा और ट्रस्ट के पदाधिकारियों का समाज बंधुओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान थानाराम मीणा, दिनेश मीणा, रामलाल, गुलाब राम, पुखराज, खेताराम, बाबूलाल और भूराराम सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

